All India tv news। उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटकों के लिए वन प्रभाग लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत करने जा रहा है। जिम कॉर्बेट में आने वाले पर्यटकों के पर्यटन को और अधिक रोमांचकारी बनाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामनगर वन प्रभाग द्वारा नगर वन में लेजर लाइट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जा रही है। इस शो में कॉर्बेट पार्क के इतिहास के साथ ही जिम कॉर्बेट की जीवनी, बाघ व अन्य वन्यजीवों की जानकारी दी जाएगी।
आपको बताते चलें की 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा इसकी घोषणा करने के बाद इसके लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी गेट के पास आमडंडा क्षेत्र में दो हेक्टेयर जमीन भी चयनित कर ली गई थी। परन्तु इस इलाके के हाथी कॉरिडोर और इको सेंसिटिव जोन में आने के कारण इसे रोक दिया गया था।
अब इस प्रोजेक्ट को रामनगर वन प्रभाग में कोसी बैराज के पास नगर वन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। जोकि पूरी तरह से डबल सोलर फेंसिंग से घिरा होने के कारण सुरक्षित क्षेत्र है। यहां पर पर्यटकों की संख्या भी अधिक होने से भी यह क्षेत्र लाइट एंड साउंड शो के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक के अनुसार यह प्रोजेक्ट पहले आमडंडा क्षेत्र में प्रस्तावित था। लेकिन यह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर और इको सेंसिटिव जोन में आने की वजह से अब इसे स्थानांतरित कर नगर वन में विकसित किया जाना है। इसे उत्तराखंड इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
Follow us on👇