All India tv news। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों के छह हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। बजट सत्र में कार्यस्थगन के बीच शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार विद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है। इन भर्तियों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए ही होगी और व्यक्ति को उसी के ब्लॉक या जिले में नियुक्ति देने का प्रयास किया जायेगा।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के अनुसार बीआरपी, सीआरपी के पदों पर जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी और सहायक अध्यापक एलटी के भी 1544 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम आने के बाद इसकी काउंसलिंग हो चुकी हैं। अब इन्हें पांच साल पहाड़ की सेवा की अनिवार्यता के साथ जल्द ही इन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिए जांएगे। साथ ही प्रवक्ताओं के 613 पदों पर राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती होनी है। आयोग से प्रवक्ता नहीं मिलने तक 500 अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
Follow us on👇