All India tv news। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली खुशी चंद ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बहरीन के मनामा में आयोजित इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चीन की बॉक्सर लूओ जिन्शियु को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
खुशी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर :-
खुशी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने खुशी को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। खुशी के कोच विजेंद्र मल्ल ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गर्व की बात है और उन्हें उम्मीद है कि खुशी आगे भी देश के लिए मेडल जीतती रहेंगी।
पटियाला में ली थी खास ट्रेनिंग :-
खुशी ने प्रतियोगिता से पहले पटियाला में विशेष प्रशिक्षण हासिल किया था। उनके पिता और परिवार के सदस्य उनकी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
बड़ी बहन भी जीत चुकी हैं मेडल :-
खुशी की बड़ी बहन निकिता चंद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। दोनों बहनों की इस उपलब्धि ने पिथौरागढ़ जिले समेत पूरे राज्य को गौरवान्वित महसूस कराया है।
Follow us on👇


