All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में स्थित ब्लॉक कार्यालय में राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया गया।
इंद्रमणि बडोनि की पहल :-
2 अगस्त 1994 को, इंद्र मणि बडोनी ने अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर पौड़ी में आमरण अनशन शुरू किया था।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां :-
इस अवसर पर Gic बंगीधार की बालिकाओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान :-
इस अवसर पर पहली बार राज्य आंदोलनकारियों को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राज्य आंदोलनकारियों ने एक नेशन एक पेंशन के मुद्दे को भी रखा गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, तहसीलदार आबिद अली ,VDO देवेंद्र तिवारी, थाना अध्यक्ष कश्मीरा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह, मनोज रावत, दर्जाp राज्य मंत्री महेश्वर सिंह मेहरा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Follow us on👇






