पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार।





All India tv news। देहरादून में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


पूरा मामला:-


दरअसल, पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी जांच आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास थी। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर जांच से उसके दोस्तों का नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। 


विजिलेंस की कार्रवाई:-


शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून ने जांच किए जाने के बाद मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए 14 मई को उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी अंतर्गत थाना पटेलनगर, देहरादून को पीड़ित से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


सरकार की प्रतिक्रिया:-


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प पर दृढ़ है। जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता का शोषण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है ³ ⁴.


अब तक की कार्रवाई:-


पिछले तीन सालों में अब तक 150 से ज्यादा आरोपियों को धामी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेज चुकी है। निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/