सल्ट की बालिका ने अल्मोड़ा में लहराया परचम।

All India tv news। अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डयोना में कक्षा 5 की छात्रा कुमारी छाया पुत्री भगत सिंह ने मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा स्तर पर चयनित हुई है। छाया ने बालिका वर्ग में 8-9 आयु वर्ग में सल्ट ब्लॉक से अकेले चयनित होकर अपने ब्लॉक व विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी छाया व उसके परिवार को बधाई दे रहे हैं। छाया की इस उपलब्धि पर उसके परिवार ,गांव, विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.