जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

सल्ट में शहीद दिवस पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि।


 ALL INDIA TV NEWS। आज जहां पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है वहीं उत्तराखंड की बारदोली कहे जाने वाले अल्मोड़ा के सल्ट में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज खुमाड के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त विधायक प्रतिनिधि के रूप में एडवोकेट करण जीना, जिला अध्यक्षा लीला बिष्ट ,मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र भंडारी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री वीरेंद्र रावत, सभी मंडलों के वर्तमान एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा भाजपा के पदाधिकारगण एवं सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य सुरजीत चौधरी एवं रमेश कांडपाल द्वारा किया गया। 

 कार्यक्रम प्रारम्भ करने से पहले मुख्य अतिथि अजय टम्टा व अन्य लोगों द्वारा सल्ट क्षेत्र के खुमाड़ में शहीद स्मारक पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सांसद अजय टम्टा ने मीडिया वार्ता के दौरान भाजपा द्वारा अभी तक कराये गए विकास कार्यों के साथ साथ आगे कराये जाने वाले कार्यों का ब्यौरा भी दिया। कार्यक्रम के दौरान संजय मनराल ने "नैनीतालैकि की मधुली" गाना गा कर अपनी आवाज से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए मोदी सरकार के कार्यों का बखान किया। साथ ही लोगों से आने वाले चुनावों में मोदी जी का साथ देने की अपील भी की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/