रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की हुई जीत।

 


All India tv news। उत्तराखंड में बागेश्वर उप चुनाव का परिणाम हुआ घोषित, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की हुई जीत। बागेश्वर उपचुनाव के लिए 05 सितंबर 2023 को हुए चुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था।

आज 08 सितंबर 2023, शुक्रवार को प्रात: 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें कुल 14 राउंडो में हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 मतों से विजयी रही। प्रथम राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे किंतु दुसरे राउंड के बाद से ही बढ़ते हुए मतों के साथ पार्वती दास का पक्ष मजबूत होता गया। दो राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास आगे निकलने लगी। इसी प्रकार 14वे और अंतिम राउंड के परिणामस्वरूप बागेश्वर उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 वोटों से जीत हासिल की।

आपको बताते चलें की स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास मृत्यु के बाद बागेश्वर की सीट खाली हुई थी। जिसकी वजह से बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी को ही मैदान में उतारने का विचार बनाया। इससे पहले चंदन रामदास के बेटे के भी चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी। परन्तु पार्टी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को ही चुनाव में उतारा।और आज पार्वती दास भारी मतों से विजयी हुई। 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्वती दास को उनकी इस विजय पर बधाई देते हुए कहा कि पार्वती दास की विजय स्व० चंदन राम दास को श्रद्धांजलि स्वरूप है। साथ ही उन्होंने बागेश्वर के निवासियों को बधाई देने के साथ ही इस बात का विश्वास दिलाया कि स्व० चंदन राम दास के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/